श्वास रोग शमन शिविर का समापन

nasirabad samacharनसीराबाद / जनसेवा समिति एवं राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नसीराबाद के सयुक्त तत्वाधान मैं शरद पूर्णिमा के अवसर पर 18 अक्टूबर 2013 को रात्रि मैं श्वास रोग शमन शिविर का आयोजन पदमचंद धरमचंद राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय गाँधी चोक नसीराबाद मैं आयोजित किया गया l
इस श्वास रोग दमन शिविर में शरद पूर्णिमा को रात्रि 12 बजे पश्चात इस रोग के निवारणार्थ आयुर्वेदिक महादिव्य औषधि गोक्षिरान्न प्रसाद दवा के साथ वितरित की गयी जिसमे 411 रोगी लाभान्वित हुए l
इस शिविर में नीमच कोटा टोंक हरिसिंह का लाम्बा माण्डल गढ देवली एवं आस पास के ग्रामीण इलाको के अलावा सेना कर्मियों ने भी शिविर में लाभ प्राप्त किया l
इस कार्यक्रम में राहुल पोखरणा पियूष गदिया मिश्रीलाल जिंदल सत्यनारायण सिंगल एवं नगर के कई सेवाभावी कार्यकर्ताओ द्वारा सेवा दी गयी l
अंत मे पीसागन प्रधान कमलेश पोखरना एवं नसीराबाद थानाध्यक्ष अशोक मीणा के उद्वोधन के पश्चात् जनसेवा समिति के अध्यक्ष प्रवीण चंद गदिया ने आगुन्तक अथितियो रोगियों दानदाताओ समस्त वेधो एवं नगर के सेवाभावी कार्य कर्ताओ का आभार व्यक्त किया l –अशोक लोढा

error: Content is protected !!