पृथ्वीराज रासो की रचना करने वाले महाकवि चंन्द्रवरदाई की जंयती मनाई

chandrvardayiअजमेर। हिन्दुस्तान की मातृ भाषा हिन्दी के जनक और हिन्दी के पहले प्रमाणिक ग्रन्थ पृथ्वीराज रासो के रचियता महाकवि श्री चंद्रवरदाई की जयंती पुष्कर रोड नौसर स्थित श्री चंद्रवरदाई स्मारक पर शनिवार सुबह समारोह पूर्वक मनाई गयी। इस अवसर पर चंद्रवरदाई स्मारक के प्रणेता, स्थापनाकर्ता हुल्लड कवि सतदेव राव शास्त्री की मूर्ती पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रंद्धाजली दी गई। समारोह में साईनाथ पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सास्कृतिक प्रस्तुतीयां दी गई। साथ ही गीत संगीत और भजनों के आयोजन भी हुए। इस मौके पर समारोह में आए सभी आगन्तुको को महाकवि द्वारा रचित सिद्ध देवी स्त्रोत और मोमेन्टो प्रदान किए गए। कार्यक्रम में समिती के शान्ती लाल, चन्द्रभान, मुबारक अली, ब्रिजेश, रामप्रसाद, राजकुमार, सहित कई लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!