अजमेर। अजमेर और पुष्कर के धार्मिक और एतिहासिक महत्व के चलते गैर कानूनी काम करने वाले असामाजिक तत्वों की नजरे हमेशा से ही अजमेर पर टिकी रहती है। दरगाह और पुष्कर होने के कारण देशी विदेशी पर्यटकों का अजमेर में लगने वाला जमावडा ऐसे लोगो के लिए वरदान साबित होता जा रहा है। ताजा मामला एक बार फिर से देखने को मिला है जहां क्लाक टावर थाना पुलिस ने एक बडी कार्यवाही अंजाम देते हुए लम्बे समय से नशे का काला कारोबार करने वाली सलमा नाम की एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है।
दरअसल पुलिस को शनिवार को मुखबिर से सुचना मिली थी की पीर रोड शीशा खान इलाके में रहने वाली सलमा के पास काफी तादात में नशीला पद्धार्थ मौजूद है। जिस पर पुलिस ने सलमा को गिरफ्तार कर उसके पास से 11 लाख रुपयों की स्मेक बरामद कर ली। रविवार को उसे अदालत में पेश किया गया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
हालांकि अजमेर पुलिस के हाथ पहले भी नशे के कारोबारी लगे है लेकिन हर बार लचर कानून व्यवस्था के चलते ये नशे के कारोबारी कुछ ही दिनों में पुलिस गिरफ्त से बाहर निकल कर फिर से इस काले कारोबार की दुनिया में लौट जाते है और दोबारा काले कारनामें अनजाम देकर पुलिस को चुनोती देते है। इसलिए जरुरत है एक सख्त कानून की ताकि पुलिस गिरफ्त से इस तरह आरोपी छुट ना सके।
वहीं रविवार को क्लाॅक टावर थाना पुलिस को एक और कामयाबी हाथ लगी जब गश्त के दौरान सेंट एंेस्लम स्कूल के पास से मध्यप्रदेश निवासी आजाद मंसुरी को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार कर पुछताछ और जांच की गई तो उसके पास से 20 ग्राम स्मेक बरामद हुई जिसका अन्र्तराष्ट्रीय बाजार भाव 20 लाख रूपये आंका जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार का उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।इस कार्यवाही में एएसआई विजय सिंह, हेडकांस्टेबल दयानन्द, मनोहर सिंह, जगमाल दायमा, विजेन्द्र सिंह शामिल थे।
