कल्पद्रुम विधानमंडल का सोमवार को रथयात्रा के साथ हेागा समापन

jain samajअजमेर। नाका मदार स्थित मेला ग्राउंड पर आयोजित कल्पद्रुम महामंडल विधान में शनिवार को धर्म सभा को पुज्य आर्यिका सृष्टि भूषण माता जी ने बताया की प्रकृति का प्रकोप अभी चेतावनी दे रहा है कि मेरी रक्षा करो नही तो कोई नहीं बचेगा। उन्होने कहा की व्यक्ति जब धर्म और मानवियता से दूर होता जाता है तो उसके जीवन में आनन्द नही रहा। निराशा और कुंठा की भावनाए पनपती है किन्तु जिनके जीवन में धर्म की महक होती है, सदाचार प्रेम, वात्सलय रहता है। उनके जीवन में आनन्द ही आनन्द रहता है।
वहीं रविवार सुबह 6 बजे से अभिषेक शान्ति धारा और 7 बजे से विधान प्रारम्भ हुआ और 10 बजे से पुज्य आर्यिक सृष्टि भूषण माता जी और विमद सागर महाराज के मंगल प्रवचन हुए।
प्रचार प्रसार संयोजक विनीत कुमार जैन ने सोमवार को महांमंडल विधान के समापन पर निकाली जाने वाली रथ यात्रा की जानकारी देते हुए बताया।

error: Content is protected !!