ब्यावर। उपभोक्ता संरक्षण कानून पर अजमेर जिला में प्रथम राष्ट्रीय स्तर की सेमीनार का आयोजन आर0के0 कम्यूनिटी सेन्टर किशनगढ़ में श्री रतनलाल कंवरलाल पाटनी राजकीय महाविद्यालय किशनगढ़ द्वारा भारतीय लोक प्रबन्धन संस्थान नई दिल्ली के सहयोग से 25 एवं 26 अक्टूबर को किया जाएगा।
अजमेर जिला ग्रामीण उपभोक्ता संस्थान मसूदा के संस्थापक सचिव एवं केन्द्रीय उपभोक्ता संरक्षण परिषद नई दिल्ली के सदस्य जसवन्त सिंह रावत ने उक्त आशय की जानकारी दी। उन्होंने बताया िक इस सेमीनार में देश के विभिन्न प्रान्तों के 150 से भी अधिक उपभोक्ता संरक्षण कानून के विशेषज्ञ वार्ताकार भाग लेकर अपने अनुभव एवं ज्ञानवर्द्धक जानकारी देंगे। सेमीनार में स्वयंसेवी संगठन राजस्थान के महाविद्यालयों से प्रतिनिधि छात्रा-छात्राएं विधिवेता भी शिरकत करेंगे।
स्वतंत्रा, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने की दिशा में पुलिस एवं प्रशासन के बढ़ते कदम
ब्यावर विधानसभा क्षेत्रा में आगामी एक दिसम्बर को स्वतंत्रा,निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण माहौल में चुनावी मतदान सम्पन्न कराने के लिए पुलिस विभाग पूरा सचेत एवं मुस्तैद है। नागरिकांे को ऐसा आभास पुलिस उपाधीक्षक गोपीसिंह शेखावत एवं सिटी थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व ब्यावर में पुलिस द्वारा किये गए फ्लेग मार्च के दौरान हुआ।
एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी भगवतीप्रसाद के दिशा-निर्देशन में पुलिस प्रशासन कानून एवं व्यवस्था बनाये रखते हुए शान्तिपूर्ण माहौल में निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाओं को अंज़ाम देने में जुटा हुआ है। एसडीएम भगवतीप्रसाद का आम नागरिकों से यह कहना है कि प्रजाताऩ्ित्राक व्यवस्था के बेहतर संचालन में चुनाव भी किसी पर्व एवं त्यौहार से कम नहीं हैं। चुनावी प्रक्रिया दौरान मत डालना जहां नागरिक का संवैधानिक अधिकार है, वहीं यह एक दायित्व भी है। नागरिकगण अपने मताधिकार का उपयोग बिना किसी झिझक, बिना लोभ-लालच एवं बिना किसी दबाव केसाथ करें। उनके इस महत्वपूर्ण दायित्व निर्वहन एवं मताधिकार संरक्षण की दृष्टि से कानून व शान्ति व्यवस्था तथा आदर्श आचार-संहिता की पालना हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं के प्रबन्धन हेतु प्रशासन मुस्तैद एवं सतर्क है। साथ ही चुनाव विभाग के निर्देशों के अनुसरण में स्वीप सरीखे कार्यक्रम के ज़रिए आम मतदाताओं में जागरूकता लायी जारही है ताकि मतदान दिवस को क्षेत्रा का प्रत्येक मतदाता निडर होकर स्वैच्छा से अपने संवैधानिक अधिकार का उपयोग कर सकें।
विधानसभा चुनाव के लिए टोल फ्री नम्बर
ब्यावर। आगामी विधानसभा चुनाव 2013 से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 1800 1800 145 आवंटित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अजमेर श्री जेड़.बी. मिर्जा के अनुसार आमजन उक्त टोल फ्री नम्बर पर चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए फोन कर सकते हैं।