रोडवेज बस पर प्रचार की सूचना पर चेता प्रशासन

z
राजस्थान रोडवेज की बस पर लगा पोस्टर

अरांई। तहसील मुख्यालय पर बस स्टैण्ड पर सुचारू राजस्थान रोडवेज की बसों पर आचार संहिता क ा उल्ल्घंन कर रहे पोस्टरों को प्रशासन ने मीडिया की सूचना पर हटाया। सोमवार को कस्बे में मालपुरा से अजमेर का सफर तय करने वाली राजस्थान रोडवेज की आधे दर्जन करीब बसों पर क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर, लोकप्रिय, शिक्षित, जुझारू, आदि लेख लगे उम्मीदवारों के  पोस्टर लगे थे। साथ ही  कुछ पोस्टरों पर प्रतिष्ठत पार्टियों के चुनाव चिन्ह के साथ अपने क्षेत्रवासियों को दीपावली की शुभकामनाएॅ भी दे रहे थे। जिनसे रोडवेज के चालक व परिचालक अनजान बने अपना सफर तय कर रहे थे। मीडिया द्वारा विकास अधिकारी गिरीश जिरोता व थाना एएसआई रामगोपाल चौधरी को मामले की जानकारी देने पर प्रशासन ने हरकत में आकर कार्यवाही करते हुए राजस्थान रोडवेज की बसों को रोककर  पोस्टर हटाते हुए चालक व परिचालकों को हिदायत दी। मालूम हो कि रोडवेज बस मालपुरा से रवाना होते हुए लाम्बाहरिसिंह, अरंाई, किशनगढ, होते हुए अजमेर का सफर तय कर रही है परन्तु उन्हे न तो कोई रोकने वाला है न कोई टोकने वाला है। अभी भी कुछ बसों पर पोस्टर आचार सहिंता का उल्ल्घंन कर रहे है। -मनोज सारस्वत

error: Content is protected !!