पटेल मैदान से निकली मतदान जागरूकता रेली

matdaan01अजमेर। महिलाओ के लिए मतदाधिकार का पूरा उपयोग कर मतदान कार्यक्रम के सफल क्रियानवन के लिए गुरूवार को जिला और ब्लाॅक स्तर पर महिला मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। गुरूवार सुबह 8:30 बजे पटेल मैदान से शहर के सभी विधालय, महाविधालय, बीएड काॅलेज, नर्सीग काॅलेज और आवासीय विधालय व छात्रावासो की सैंकडो बालिकाओ और महिलाओ ने हाथो में मतदान के प्रति जागरूक करने की तख्तीयां लिए शहर के प्रमुख मार्गो से रैली के रूप में गुजरकर शहरवासीयो को जागरूक किया। हर मतदाता ले अब, जान पहचान पत्र लेकर करे मतदान। संविधान का कहना हमने माना है, रूकना नही वोट देने जरूर जाना है। भारत विश्वगुरू है माना जाता, पहचान इसकी जागरूक हर मतदाता। जैसे सिलोगन लिखे बैनर और तख्तीयां लिए बालिकाओ और महिलाओ ने हर खासोआम को आगामी 1 दिसम्बर को होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करने की अपील की। रैली पटेल मैदान से शुरू होकर, अग्रसेन चैराहा, आगरा गेट, फव्वारा सर्किल, जेएलएन मार्ग होते हुए दौबारा पटेल मैदान पर सम्मपन हुई।

error: Content is protected !!