57वां निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर शुरू

netr shivir01अजमेर। परम श्रद्धेय स्वामी हिरदाराम और श्रद्धेय सिद्ध भाऊ की प्रेरणा से जीव सेवा समिति और जिला अंधता नियत्रंण कमेटी के सहयोग से पुष्कर स्थित ऋषि गोधुमल चिकित्सालय आई केयर सेंटर में शुक्रवार को 57वे निःशुल्क नेत्र रोग कृत्रिम लेंस प्रत्यारोपण शिविर का शुभारंभ हो गया। स्वामी हिरदाराम जी की चित्र के सामने दीप प्रज्जवलन कर जीव सेवा समिति के सचिव जगदीश बच्छानी और गणमान्य अतिथियो ने शिविर की ओपचारिक शुरूआत की। शिविर में स्वास्थ लाभ प्राप्त करने के लिए सैंकडो रोगी उमडें। जीव सेवा समिति के सचिव जगदीश बच्छानी ने बताया की लगभग 210 रोगीयांे की जांच के बाद 106 रोगीयों को आॅपरेशन के लिए चयनित किया गया है। चयनित रोगीयो का 26 और 27 अक्टूबर को अत्याधुनिक उपकरणो से सुसज्जित वातानुकुलित आॅपरेशन थियेटर में आॅपरेशन किया जाएगा। शिविर में सभी रोगीयो को चाय, नास्ता, खाना, बिस्तर, लेंस और चश्में समिति की ओर से निःशुल्क दिए जाएगंे। शिविर में वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ एलके नेपालिया, डाॅ डीएन मोतियानी, डाॅ प्रिती लाल सेवंाए दे रहे है।

error: Content is protected !!