उपभोक्ताओं के बिजली के बिलों संबंधित समस्याओं का निस्तारण

AVVNL thumbअजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. अजमेर के प्रबंध निदेषक श्री पी.एस. जाट के निर्देषानुसार उपभोक्ताओं के बिलों में गड़बड़ी/अधिक आने/ मीटर खराब होने की स्थिति व अन्य षिकायतों के निस्तारण व उनके समाधान हेतु संभागीय मुख्य अभियंता को अपने क्षेत्राधिकार के अधिकारियों को अपने मुख्यालय में उपभोक्ताओं की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए षिविर आयोजित करने के निर्देष दिये गये थे।
हाथी भाटा पावर हाउस के मुख्यालय में लगाये गये षिविर में अधीक्षण अभियंता शहर अजमेर ने बताया कि अजमेर ग्रामीण क्षेत्र में 22 षिकायतें बिजली बिलों में गड़बड़ी संबंधी तथा 10 षिकायतें मीटर संबंधी प्राप्त हुई जिनका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इसी प्रकार अजमेर शहर में स्थित विभिन्न उपखण्डों में 49 षिकायतें बिजली बिलों में गड़बड़ी संबंधी तथा 24 षिकायतें मीटर संबंधी प्राप्त हुई जिसमें बिजली के बिलों से संबंधी सभी षिकायतों का निस्तारण कर दिया गया तथा मीटर संबंधी षिकायतों के निस्तारण की कार्यवाही की जा रही हैं।

error: Content is protected !!