धारा 109 में सजायाफता कैदी ने खाया विषेला पदार्थ

sucide01अजमेर। सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी ने शुक्रवार को अज्ञात परिस्थितियो में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया जिसके कारण उसकी तबियत बिगड गई ,जेल प्रशासन ने कैदी को जवाहर लाल नेहरू अस्प्ताल में भर्ती करवाया जहाँ उसका उपचार जारी है। सेंट्रल जेल में बंद कैदी मोहम्मद सुल्तान के जेल में विषाक्त पदार्थ खाने से जेल प्रशासन में हडकम्प मच गया, उसे तुरंत जेल परिसर स्थित डिस्पेंसरी में दिखाया जहाँ से उसे जेएलएन अस्पताल रेफर कर दिया। धारा 109 में सजायाफता सुलतान को 30 अक्टुम्बर यानि 5 दिन बाद रिहा किया जाना था लेकिन इसी बीच उसने जहरीले पदर्थ का सेवन कर लिया। सेंट्रल जेल के उप अधीक्षक रमेश सिनसिनवार ने जानकारी देते हुए बताया कि कैदी ने किन परिस्थिती में जहर खाया ये जांच का विषय है, लेकिन सुरक्षित मानी जाने वाली सेंट्रल जेल में आखिर विषाक्त पदार्थ कहा से आया। ये सेंट्रल जेल कि सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा करता है।

error: Content is protected !!