अजमेर। तीर्थनगरी पुष्कर के पुरान रंगजी के मंदिर में पुष्कर मेले के दौरान आगामी 13 से 17 नवम्बर तक विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
आयोजक श्री अनन्त प्रसाद गनेरीवाल के अनुसार कार्यक्रम का आगाज 13 नवम्बर की प्रात: 8 बजे हवेली संगीत के प्रख्यात गायक श्री चंद्रप्रकाश की भजन प्रस्तुति द्वारा होगा। सायं साढ़े 6 बजे रायपुर की नृत्यांगना पूरनश्री राउत व लक्की मोहंती द्वारा ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद रात्रि साढ़े 8 बजे भगवान वेणुगोपाल की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसी क्रम में 14 नवम्बर की प्रात: 8 बजे गायक श्री चंद्रप्रकाश द्वारा भजन की प्रस्तुति होगी। सायं साढ़े 6 बजे भुवनेरश्वर के ओमकार कलाश्रम एवं दल द्वारा ओडिसी नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। रात्रि साढ़े 8 बजे भगवान वेणुगोपाल की शोभायात्रा निकाली जाएगी। 15 नवम्बर की प्रात: 8 बजे गायक श्री चंद्रप्रकाश द्वारा भजन की प्रस्तुति दी जाएगी। सायं साढ़े 6 बजे दिल्ली की नृत्यांगना श्रीमती मालती श्याम द्वारा कृत्थक नृत्य प्रस्तुति के बाद रात्रि साढ़े 8 बजे भगवान वेणुगोपाल की शोभायात्रा निकाली जाएगी। 16 नवम्बर की प्रात: 8 बजे गायक श्री चंद्रप्रकाश द्वारा भजन की प्रस्तुति दी। सायं साढ़े 6 बजे दिल्ली की नृत्यांगना गीता चंद्रन एवं दल द्वारा भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। रात्रि साढ़े 8 बजे भगवान वेणुगोपाल की शोभायात्रा निकाली जाएगी। 17 नवम्बर को प्रात: 8 बजे गायक श्री चंद्रप्रकाश द्वारा भजन की प्रस्तुति दी जाएगी। सायं साढ़े 6 बजे नृत्यांगना कविता दुरबेदी द्वारा ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति के बाद रात्रि साढ़े 8 बजे भगवान वेणुगोपाल की शोभायात्रा निकाली जाएगी।