सरवाड़। भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री राजेंद्र विनायका ने क्षेत्र के विभिन्न गाँवो का दौरा किया । श्री विनायका ने अजगरा,स्यार,बिड़ला आदि गाँवो का दौरा किया । श्री विनायका ने कहा कि कार्यकर्ताओ को एकजुट होकर चुनावों की तैयारी में जुट जाना चाहिए । कार्यकर्ताओ को घर – घर जाकर लोगो को सत्तासीन सरकार के खिलाफ जागरूक करना चाहिए । आम जनता
भ्रष्टाचार , महंगाई जैसी विभिन्न समस्याओ से परेशान हो चुकी है ।सरकार अपनी विफलता पर लोगो को गुमराह करने के लिए जश्न मना रही है। इस सरकार के राज में किसान सहित सभी वर्ग दुखी व परेशानियों से त्रस्त है । इस बार भाजपा की वसुंधरा राजे ही मुख्यमंत्री बनेगी और आगामी विधानसभा एवम लोकसभा में भाजपा पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी । श्री विनायका के साथ रमेश शास्त्री , युवा नेता प्रियंक दाधीच आदि साथ थे । -उज्ज्वल जैन
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2013/10/z15.jpg)