पटाखो को सावधानी से चलाने की डॉक्टरो ने दी नसिहत

dradvise01अजमेर। दिपावली वैसे तो दिपों का पर्व है लेकिन खुशीयों के इस पर्व को पटाखे जलाकर और आकर्षक बनाया जाता है। पटाखे छुडाते समय सावधानी हटी और दुर्घटना घटी। इसलिए संभाग के सबसे बडे जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के नेत्ररोग विशेषज्ञ डाॅ. राकेश पोरवाल और डाॅ सोनल ने नगर के लोगों को दीपो का त्योहार दिपावली खुशी के साथ एतिहात रखते हुए मनाने की हिदायत दी है। उनका कहना है कि कई विस्फोटक पटाखे मानव जीवन के लिए शारीरिक नुकसान पहुॅचाने वाले होते है जिनसे आंख और त्वचा पर बहुत ही गंभीर असर होता है। कई बार जलाते वक्त अनार फट जाता है तो राकेट गलत दिशा में चले जाने से स्वयं को या दूसरो को जला सकता है। ऐसे में सावधानी अतिआवश्यक है। उन्होने बताया की त्योहार पर किसी भी दुर्घटना या अनहोनी को देखते हुए अस्पताल में 24 घंटे बर्न यूनिट सहित नेत्र रोग विभाग में आवश्यक आपातकालीन सेवाएं खुली रहेगी। उन्होंने शहर की जनता से अपील की है कि अतिज्वलनशील और विस्फोटक पटाखे बच्चो को अकेले ना चलाने दे। बडो की निगरानी में दूरी बनाकर पटाखे चलाये। जिला प्रशासन की और से रात 10 बजे बाद सभी तरह के पटाखों के चलाने पर पाबंदी है। इसलिए कानुन की पालना करें।

error: Content is protected !!