अजमेर। अजमेर में प्रतिबंधित गुटखो की बिक्री की लगातार मिल रही शिकायत के बाद गुरूवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने छापामार कार्यवाही कर 1000 गुटखे बरामद किये है। विभाग द्वारा आरोपी दुकानदार के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करवाया जायगा।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग प्रतिबंधित गुटखो कि खुलेआम बिक्री कि शिकायतांे से परेशान था लेकिन थोक विक्रेता का पता नहीं चल पाने के चलते कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही थी। विभाग की टीम ने आज एक रिटेलर की मदद से कवंडसपूरा स्थित मोहनदास पेहूमल नामक प्रतिस्ठान पर छापा मार कर लगभग 1000 प्रतिबधित गुटखे बरामद किये। विभाग द्वारा बरामद गुटखो को नष्ट करवाया जाएगा। विभाग ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने का निर्णय लिया गया है। टीम में विभाग के खाद्द्य निरीक्षक रमेश चन्द्र ,आनद कुमार ,रमेश सेनी ,प्रेमचंद शामिल थे।
