शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स, निफ्टी उछले

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों की मजबूती का असर घरेलू बाजारों पर भी दिख रहा है। शुक्रवार को सेंसेक्स 230 अंक चढ़कर 17576 और निफ्टी 71 अंक चढ़कर 5309 पर खुले हैं। मेटल शेयर 2 फीसदी से ज्यादा उछले हैं। बैंक, ऑयल एंड गैस, ऑटो, कैपिटल गुड्स, रियल्टी, आईटी शेयर 2-1.5 फीसदी चढ़े हैं।

तकनीकी, पावर, पीएसयू और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर 1.5-1 फीसदी मजबूत हैं। हेल्थकेयर और एफएमसीजी शेयरों में 0.75-0.5 फीसदी तेजी है। टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को, जिंदल स्टील, रिलायंस इंफ्रा, जेपी एसोसिएट्स, सेसा गोवा, डीएलएफ, एलएंडटी, आईडीएफसी 3.25-2 फीसदी उछले हैं।

तेल मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल में 5 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती हैं। इस वजह से बीपीसीएल, एचपीसीएल और इंडियन ऑयल के शेयर भी 1 फीसदी चढ़े हैं।

error: Content is protected !!