सोना 32,450 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर

अमेरिका में रोजगार परिदृश्य कमजोर पड़ने के साथ फेडरल रिजर्व की ओर से मौद्रिक नीति में नरमी की संभावना के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आई मजबूती से दिल्ली सराफा बाजार में शनिवार को सोना नए रिकॉर्ड स्तर 32,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 61,800 रुपये प्रति किलो पर मजबूत रही।

स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड पिछले कारोबारी दिवस के 31,910 रुपये प्रति दस ग्राम की तुलना में 540 रुपये की बढ़त के साथ 32,450 रुपये प्रति दस ग्राम के नए स्तर तक जा चढ़ा। चांदी भी 2100 रुपये प्रति किलो मजबूत होकर 61800 रुपये प्रति किलो पर रही।

कारोबारियों के मुताबिक ऊंची कीमतों के कारण ग्राहकी कमजोर रहने के बावजूद दिल्ली सराफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के भाव विदेशी रुख के कारण मजबूती ले रहे हैं। ऋण संकट से जूझ रहे यूरो क्षेत्र के देशों के असीमित बांड खरीदने की यूरोपीय केंद्रीय बैंक की घोषणा से निवेशकों में उत्साह है।

उन्हें उम्मीद है कि इस प्रयास से यूरोप का संकट कुछ हद तक कम होगा। लिहाजा वह बेहतर रिटर्न की उम्मीद पर कीमती धातुओं में जमकर निवेश कर रहे हैं। न्यूयॉर्क में सोना हाजिर 2 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी लेकर 1736 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। चांदी भी 3.19 प्रतिशत की बढ़त लेकर 33.66 डॉलर प्रति औंस पर रही।

 

error: Content is protected !!