भारत में 20 सितंबर को लांच होगी क्वांटो

देश की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा मिनी जायलो को घरेलू बाजार में लांच करने की तैयारी कर चुकी है। सूत्रों के अनुसार कंपनी इसे 20 सितंबर को लांच करेगी। मिनी जायलो को महिंद्रा ने क्वांटो नाम दिया है। महिंद्रा क्वांटो 5 सीटर SUV होगी। इसके अलावा इसमें 7 सीट का भी ऑप्‍शन दिया जाएगा।

यह मौजूदा जायलो से आकार में छोटी होगी। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसकी कीमत भी आकर्षक रखेगी। हालांकि महिंद्रा की तरफ से अभी क्‍वांटो की कीमत के बारें में कोई जानकारी नहीं दी गई है। नई मिनी जायलो (क्‍वांटो) की कीमत 5 लाख रुपये के आस-पास होने की उम्मीद की जा रही है।

महिंद्रा ने अपनी इस SUV को काफी रिसर्च के बाद तैयार किया है। क्‍वांटो की लंबाई 4 मीटर रखी गई है। क्‍वांटो बेहतर इंटीरियर, एक्‍स्‍टीरियर लुक और आधुनिक फीचर्स से लैस होगी। उम्मीद की जा रही है कि नई क्‍वांटो भारतीय बाजार में अपने श्रेणी में काफी बेहतर होगी। इसकी कम कीमत ग्राहकों को अपनी तरफ तेजी से आकर्षित करेगी।

error: Content is protected !!