शेयर बाजारों में गिरावट का रुख, रुपया टूटा

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 70.89 अंकों की गिरावट के साथ 18,623,52 पर और निफ्टी भी लगभग 18.80 अंकों की गिरावट के साथ 5,655.10 पर खुला। वहीं रुपये की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे की गिरावट केसाथ 53.60 पर खुला है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज [बीएसई] का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 49.87 अंकों की गिरावट के साथ 18,644.54 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.50 अंकों की गिरावट के साथ 5,653.40 पर खुला।

 

error: Content is protected !!