किंगफिशर जल्द भरेगी उड़ान

किंगफिशर एयरलाइंस ने कहा है कि वह चार-पांच दिनों में विमानों का संचालन दोबारा शुरू कर देगी। बुधवार को कंपनी ने कुछ दिनों के अंदर कर्मचारियों को बकाया वेतन देने की बात कही थी। कंपनी का दावा है कि करीब सौ पायलट और इंजीनियर काम पर वापस आने को तैयार हैं।

कंपनी में कारपोरेट अफेयर्स के वाइस प्रेसीडेंट ने कहा है कि कंपनी मार्च के वेतन का बकाया भुगतान कुछ दिनों में दे देगी। हालांकि कई हड़ताली कर्मियों ने कंपनी के वादों को नजरअंदाज करते हुए हड़ताल पर ही रहने की अपनी बात दोहराई है। ऐसे में कंपनी द्वारा विमानों का संचालन दोबारा शुरू करने पर संशय बना हुआ है।

गौरतलब है कि किंगफिशर एयरलाइंस पिछले कई महीनों से आर्थिक संकट से जूझ रही है। कंपनी के कई विमान लंबे समय से उड़ान नहीं भर रहे हैं। वहीं कई विमान खराब भी हैं। कंपनी पर हजारों करोड़ रुपये का बकाया अभी शेष है।

error: Content is protected !!