एयर इंडिया पायलटों ने मांगा बकाया वेतन

वेतन भुगतान में देरी से एयर इंडिया पायलटों ने विमानन मंत्री अजित सिंह से हस्तक्षेप की मांग दोहराई है। पायलटों ने सिंह को एक और पत्र लिखकर अपने चार महीने के बकाया वेतन के तत्काल भुगतान की मांग की है।

एयर इंडिया पायलटों ने तीन दिन पहले भेजे गए पत्र में भी यह मांग की थी। पूर्ववर्ती इंडियन एयरलाइंस के पायलटों के संगठन इंडियन कमर्शियल पायलट्स संघ (आइसीपीए) ने आरोप लगाया कि विमानन मंत्री को गलत जानकारी दी जा रही है कि पायलटों को समय पर वेतन भुगतान किया जा रहा है। संगठन ने कहा कि उड़ान भत्तों का भुगतान जून महीने से नहीं किया गया है। वेतन में इस भत्ते का हिस्सा 80 फीसद होता है। साथ ही पिछले महीने हासिल हुआ वेतन अप्रैल महीने का है। कर्मचारी वित्तीय परेशानियों से घिर रहे हैं। जबकि उड़ानों की सुरक्षा के लिए पायलटों की मनोस्थिति ठीक रहना बेहद जरूरी है।

error: Content is protected !!