सेंसेक्स में 84 अंकों की तेजी

शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी का रुख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 84.38 अंकों की तेजी के साथ 18,793.36 पर और निफ्टी 28.60 अंकों की तेजी के साथ 5,704.60 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज [बीएसई] का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 87.27 अंकों की तेजी के साथ 18,796.25 पर खुला और 84.38 अंकों या 0.45 फीसद तेजी के साथ 18,793.36 पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने 18,885.84 के ऊपरी और 18,722.05 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 32.15 अंकों की तेजी के साथ 5,708.15 पर खुला और 28.60 अंकों या 0.50 फीसद तेजी के साथ 5,704.60 पर बंद हुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 31.42 अंकों की तेजी के साथ 6,680.80 पर और स्मॉलकैप 23.31 अंकों की तेजी के साथ 7,157.38 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से 10 सेक्टरों में तेजी रही। गिरावट वाले तीन सेक्टरों में रहे तेल एवं गैस [0.45 फीसद], बिजली [0.08 फीसद] और वाहन [0.04 फीसद]।

error: Content is protected !!