विमानन नियामक डीजीसीए ने किंगफिशर एयरलाइंस की टिकट बिक्री पर रोक लगा दी है। शुक्रवार से टिकटों की बिक्री शुरू करने की ट्रैवल एजेंटों की योजना संबंधी खबरें आने के बाद यह रोक लगाई है। कंपनी से कहा गया है कि जब तक मामले का पूरी तरह से निपटारा न हो जाए तब तक टिकटों की बिक्री न की जाए। विजय माल्या की एयरलाइंस ने हड़ताल के चलते शुक्रवार तक के लिए आंशिक तालाबंदी की घोषणा कर रखी है।
नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने एयरलाइंस को टिकटों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए नोटिस दिया है। आंशिक तालाबंदी की अवधि 12 अक्टूबर को खत्म हो रही है। इसे देखते हुए ट्रेवल एजेंटों ने कहा था कि सप्ताह के अंत में शुरू होने वाली उड़ानों के लिए टिकटों की बिक्री शुरू की जाएगी। कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए बैंकों द्वारा एयरलाइंस को 60 करोड़ रुपये की रकम देने पर सहमति जताए जाने से कंपनी को कुछ राहत मिली है। हालांकि कर्मचारियों को अभी कोई रकम हासिल नहीं हुई है। इससे पहले पांच अक्टूबर को डीजीसीए ने एयरलाइंस को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों न उसका लाइसेंस रद या निलंबित कर दिया जाए। कंपनी को जवाब के लिए 15 दिन का समय दिया गया है।