देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी बजाज ऑटो की आय 4.11 फीसद घटकर 4,972.40 करोड़ रुपये रह गई। कंपनी के वाहनों की बिक्री में दस फीसद की कमी आने की वजह से आमदनी में गिरावट दर्ज हुई है। वैसे, कंपनी का शुद्ध लाभ 2.05 फीसद बढ़कर 740.67 करोड़ रुपये हो गया।
पांच हजार करोड़ का कर्ज
कोच्चि। सार्वजनिक क्षेत्र का कॉरपोरेशन बैंक ने चालू वित्त वर्ष में देशभर में लघु एवं मझोले उद्यमों [एसएमई] को 5,000 करोड़ रुपये के कर्ज वितरित करने का लक्ष्य रखा है। बैंक एसएमई क्षेत्र में अपनी पहुंच बढ़ाना चाहता है। बैंक के सीएमडी अजय कुमार ने कहा कि बिना जमानत रखे एक करोड़ रुपये तक के कर्ज दिए जाएंगे।
आउटसोर्सिग पर जताई चिंता
न्यूयॉर्क : बड़ी कंपनियों के वित्तीय ऑडिट का काम भारत को आउटसोर्स किए जाने के मसले पर अमेरिकी विशेषज्ञों ने चिंता जताई है। डेलाइट टच तोमात्सू, केपीएमजी, प्राइसवाटरहाउसकूपर्स और अन्र्स्ट एंड यंग जैसी दिग्गज ऑडिट फर्मे अमेरिकी ऑडिट का ज्यादातर काम बिना किसी निगरानी के भारत स्थित शाखाओं से करवा रही हैं।
सोना टूटा, चांदी लुढ़की
नई दिल्ली। विदेश में नरमी से स्थानीय सराफा बाजार शनिवार को दोनों कीमती धातुओं में जारी तेजी थम गई। इस दिन सोना 125 रुपये टूटकर 31 हजार 600 रुपये हो गया। इसी तरह चांदी 780 रुपये लुढ़ककर 59 हजार 820 रुपये प्रति किलो बंद हुई। बीते तीन दिनों के दौरान दोनों धातुओं में क्रमश: 465 और 670 रुपये की तेजी आई थी।