नई दिल्ली। सॉफ्टवेयर दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 8 पेश कर दिया है। इसे भारत सहित दुनियाभर में एक साथ उतारा गया है। एप्पल और गूगल एंड्रॉयड से मिल रही चुनौती का सामना करने के लिए उतारा गया यह ऑपरेटिंग सिस्टम पर्सनल कंप्यूटर, टैबलेट के अलावा स्मार्टफोन पर भी संचालित हो सकता है। इसके अलावा कंपनी ने आइपैड को टक्कर देने के लिए अपना पहला टैबलेट सरफेस भी उतार दिया है। भारत को छोड़ इसकी लॉन्चिंग अमेरिका के अलावा कई देशों में हुई है।
विंडोज 8 में नए स्टार्ट स्क्रीन और ज्यादा रंगों का संयोजन किया गया है। पुराने स्टार्ट मीनू की जगह इसमें टाइल्स का इस्तेमाल किया गया है। इनमें उपयोग किए जाने वाले कंटेट तुरंत अपडेट होंगे। माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के चेयरमैन भास्कर प्रमाणिक ने कहा कि कंपनी के लिए यह काफी अहम है। कंप्यूटर क्षेत्र के लिए यह एक नए युग की शुरुआत है। विंडोज 8 को सभी प्लेटफॉर्म पर काम करने में सक्षम बनाया गया है।
इस ऑपरेटिंग सिस्टम के इस्तेमाल के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने डेल, लेनोवो, एचपी, एचसीएल, एसर, आसुस सहित कुल 14 विनिर्माता कंपनियों के साथ समझौता किया है। ये कंपनियां अपने 250 डिवाइसो में विंडोज 8 का इस्तेमाल करेंगी। यह डिवाइस देश के 100 से ज्यादा शहरों के 2,500 स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।
जानकारों के मुताबिक डेस्कटॉप कंप्यूटरों में अभी भी माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम का ही सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। पर्सनल डिवाइस सेगमेंट में कंपनी के ऑपरेटिंग सिस्टम के इस्तेमाल में पिछले कुछ साल में खासी कमी आई है। गूगल एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन और टैबलेट्स के अलावा एप्पल के उत्पादों से कंपनी को खासी चुनौती मिली है।