नई दिल्ली: फिनलैंड की मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली नोकिया ने भारत में ‘आशा’ श्रृंखला के दो नए फोन सेट पेश किए हैं। इसमें कुछ नई विशेषताएं हैं जिसमें अन्य मोबाइल फोन पर फोटो और वीडियो सांझा करना शामिल हैं। दो सिम वाले इस फोन आशा 205 तथा आशा 206 को चार देशों (इंडोनेशिया, नाइजीरिया, केन्या तथा भारत) पेश किया गया है। आशा श्रृंखला के अंतर्गत फोन पेश किये जाने के एक वर्ष पूरा मौका होने के अवसर पर नए हैंडसेट बाजार में उतारे गए हैं।
नए फोन पेश किए जाने के मौके पर नोकिया इंडिया के निदेशक (मोबाइल फोन) सारी हर्जु ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अन्य बातों के अलावा इस नए फोन के जरिये उपभोक्ता सस्ती दर पर इंटरनेट का अनुभव ले सकेंगे। इस श्रृंखला के तहत नोकिया के 10 फोन है जिसकी कीमत 4,000 रुपए से 9,000 रुपए के बीच है।