देश की प्रमुख हाउसिंग फाइनेंस कंपनी डीएचएफएल ने अपनी नई ब्रांच खोली है, जिसमें सभी महिला कर्मी होंगी। मुंबई के निकट विरार में खुली इस शाखा में ब्रांच मैनेजर से सपोर्ट स्टाफ तक सभी महिलाएं ही नियुक्त की गई हैं।
यह ब्रांच महिलाओं के विकास के लिए भी एक सेंटर का काम करेगी। यहां पर महिलाओं को वित्त संबंधी सहायता प्रदान की जाएगी। डीएचएफएल के सीएमडी कपिल वधावन ने कहा कि यह महिला सशक्तीकरण की ओर कंपनी का छोटा सा कदम है।