निवेशकों की लिवाली से सोमवार को देश के शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले।
30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स 27 अंक की बढ़त के साथ 19,471.91 अंक पर खुला। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी भी 4.40 अंक मजबूत होकर 5,912.75 अंक पर खुला।
ब्रोकरों ने कहा कि चुनिंदा शेयरों में लिवाली समर्थन से सेंसेक्स को बढ़त के साथ खुलने में मदद मिली।
शुक्रवार को सेंसेक्स 121.04 अंक की तेजी के साथ 19444.84 पर और निफ्टी 38.25 अंक सुधरकर 5908.35 पर बंद हुआ था।