सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) सहित निजी क्षेत्र के सिटी बैंक ने आधार दरों में कटौती की घोषणा की है। रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में एक चौथाई फीसद कटौती के फैसले के बाद तमाम बैंक कर्ज पर ब्याज की दरों को घटाने में लगे हैं।
इंडियन बैंक ने आधार दर 10.50 फीसद से घटाकर 10.20 फीसद करने का फैसला किया है। इसके अलावा बैंक ने अपनी बेंचमार्क प्रमुख उधारी दर (बीपीएलआर) में चौथाई फीसद की कटौती की है। यह अब 14.75 फीसद से घटकर 14.50 फीसद हो जाएगी। नई दर नौ फरवरी से प्रभावी होगी।
ओबीसी ने अपनी आधार दर 10.45 फीसद से घटाकर 10.25 फीसद करने का फैसला किया है। यह कटौती 25 फरवरी से लागू होगी। आधार दर में इस कटौती से ऑटो और होम लोन पर ब्याज दरों में कमी आएगी। इससे पहले ओबीसी ने एक करोड़ रुपये से कम की तीन से 10 साल की सावधि जमाओं पर ब्याज दर 9.10 फीसद से घटाकर नौ फीसद की थी।
निजी क्षेत्र के सिटी बैंक ने भी अपनी आधार दर एक चौथाई फीसद घटाकर 9.50 फीसद कर दी है। आरबीआइ द्वारा रेपो रेट में कमी के बाद एसबीआइ, आइडीबीआइ, पीएनबी, यूनियन बैंक सहित कई बैंक ब्याज दरों में कटौती की घोषणा कर चुके हैं।