सात राज्यों में पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़े

महंगाई से जूझ रहे आम लोगों की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। स्टेट टैक्स ढांचे में बदलाव की वजह से पेट्रोल, डीजल, केरोसीन और रसोई गैस की कीमतों में फेरबदल किया गया है। इसकी वजह से पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, असम समेत सात राज्यों में पेट्रोल, डीजल के दाम में कम से दो पैसे और अधिकतम 2.13 रुपये लीटर तक का इजाफा किया गया है।

छह राज्यों में रसोई गैस के दाम बढ़े
असम, उत्तर प्रदेश सहित छह राज्यों में रसोई गैस के दाम बढ़े हैं। असम में एलपीजी की अधिकतम वृद्धि 19.43 रुपये रही है। वहीं 12 राज्यों में रसोई गैस के दाम घटे हैं। सबसे ज्यादा कमी गुजरात में 10.18 रुपये प्रति सिलेंडर की दर्ज की गई।

स्टेट टैक्स ढांचे के कारण फेरबदल
दरअसल तेल कंपनियों द्वारा स्टेट टैक्स ढांचे के स्‍थानीय शुल्कों में हुए बदलाव को समायोजित करने की वजह से पेट्रोल, डीजल, केरोसीन और रसोई गैस की कीमतों में परिवर्तन किया गया है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत बेचे जाने वाले केरोसीन के दाम 9 राज्यों में घट गए हैं जबकि 8 राज्यों में इसके दाम बढऩे वाले हैं।

यूपी में अब 405 रुपये में गैस सिलेंडर
उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की वर्तमान कीमतों में प्रति लीटर 70 पैसे, डीजल में प्रति लीटर 64 पैसे और घरेलू गैस में प्रति सिलेंडर के दाम में 6 रुपये की बढ़ोतरी को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। यूपी में 6 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब घरेलू गैस सिलेंडर 399 रुपये की जगह 405 रुपये में मिलेगा। वहीं पेट्रोल 74.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल 43.94 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।

कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल महंगा
हालांकि दिल्ली में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की कीमत पर ताजा फेरबदल का कोई असर नहीं पड़ा है। कोलकाता में पेट्रोल के दाम 2.52 रुपये प्रति लीटर बढ़कर इसके दाम अब 76.13 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। इसी तरह से मुंबई में पेट्रोल की कीमत 75.14 रुपये प्रति लीटर हो गई है। यह पिछले दिनों 74.23 रुपये प्रति लीटर थी।

चेन्नई में प्रति लीटर पेट्रोल के भाव में 0.97 रुपये प्रति लीटर की कमी आई है। इसी तरह से कोलकाता में डीजल के भाव 0.92 रुपये बढ़कर 44.66 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

गुजरात सहित 11 राज्यों में पेट्रोल के दाम घटे
वहीं उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, तमिलनाडु समेत 12 राज्यों में रसोई गैस की कीमतों में कमी आई है। इसी तरह से कर्नाटक, गुजरात, गोवा और उड़ीसा समेत 11 राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम बुधवार से घट गए हैं। पश्चिम बंगाल, महाराष्ट, असम समेत 7 राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ गई है।

गोवा में पेट्रोल, डीजल सस्ता
वहीं गोवा में पेट्रोल का दाम 84 पैसा और डीजल का दाम 40 पैसा प्रति लीटर घट गया। राज्य सरकार ने दोनों ईंधन पर राज्य अधिभार खत्म कर दिया। गोवा में अब पेट्रोल 57 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 42.98 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।

error: Content is protected !!