खुदरा महंगाई दर में लगातार चौथे महीने वृद्धि दर्ज

infretail 2013-2-12देश में महंगाई ने एक बार फिर अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है। पिछले साल दिसंबर माह के मुकाबले जनवरी में खुदरा महंगाई दर 0.23 फीसद बढ़कर 10.79 फीसद पर पहुंच गया। दिसंबर में यह 10.56 फीसद पर था। लगातार यह चौथा महीना है, जब खुदरा महंगाई दर में बढोतरी दर्ज की गई है। अक्टूबर में यह 9.75 एवं नवंबर में 9.90 था।

मंगलवार को जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आंकड़ों के अनुसार जनवरी में सब्जी में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 26.11 फीसद महंगाई दर्ज की गई, जबकि खाद्य तेल में 14.98 फीसद एवं अंडा, मछली और मीट में 13.73 फीसद की बढोतरी दर्ज की गई।

उधर, दूसरी ओर औद्योगिक उत्पादन बीत साल 2.7 फीसद से गिरकर मात्र 0.6 फीसद रह गया है।

error: Content is protected !!