शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 50 अंकों की तेजी

bse 2013-2-12एशियाई बाजारों के सकारात्मक रुख और ताजा लिवाली के चलते देश के शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में तेजी के साथ खुले। उधर, शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे कमजोर हुआ।

30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स 0.26 फीसद यानि 50.20 की बढ़त के साथ 19,510.77 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स में पिछले आठ सत्रों में लगभग 545 अंकों की गिरावट आई थी। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी 0.16 फीसद यानि 9.65 अंकों की बढ़त के साथ 5,907.50 पर पहुंच गया।

ब्रोकरों के अनुसार एशियाई बाजारों के सकारात्मक रुझानों और खुदरा निवेशकों द्वारा ताजा लिवाली ने बाजार की धारणा को मजबूत किया।

एशियाई क्षेत्र के जापान के निक्कई में 2.42 फीसद की बढ़त देखी जा रही है। इससे पहले सोमवार को अमेरिका का डॉओ जोन्स 0.16 फीसद की गिरावट के साथ बंद हुआ था। उधर, अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 12 पैसे कमजोर होकर 53.97 के स्तर पर पहुंच गया।

error: Content is protected !!