और अब जल्द ही बाजार में पारदर्शी मोबाइल फोन

mobileलंदन। ताइवान की एक कंपनी ने नई पीढ़ी का पारदर्शी मोबाइल फोन बनाने का दावा किया है। यह मोबाइल फोन इस साल के अंत तक बाजार में उपलब्ध हो जाएगा। पोलिट्रान टेक्नोलॉजी नाम की इस कंपनी ने अपने मल्टी टच मोबाइल फोन का प्रचार भी शुरू कर दिया है। प्रचार के लिए तैयार किए गए मॉडल में ‘स्विचेबल ग्लास’ तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। ‘द डेली मेल’ अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘यह तकनीक आर्गेनिक लाइट एमिटिंग डायोड (ओएलईडी) पर आधारित है, जिसके तहत छवियों को प्रदर्शित करने के लिए क्रिस्टल के तरल अणुओं का इस्तेमाल किया जाता है। जब मोबाइल फोन को बंद कर दिया जाएगा, तो ये अणु इकट्ठा होकर दूधिया संरचना का निर्माण करेंगे। लेकिन जैसे ही मोबाइल को चालू किया जाएगा, ये अणु फिर से इकट्ठा होकर शब्दों, तस्वीरों, अन्य छवियों का निर्माण करेंगे।’ इस फोन में करंट पारदर्शी तारों के जरिए प्रवाहित किया जाएगा। कंपनी के जनरल मैनेजर सैम यू ने कहा, ‘यह मोबाइल इस साल के अंत तक बाजार में उपलब्ध होगा। फोन की बैटरी लिथियम आयन से बनाई गई है। इस फोन में आगे और पीछे दोनों तरफ मल्टी टच फीचर होंगे।’ जापान की एक और कंपनी इस समय पारदर्शी लिक्विड क्रिस्टल डिस्पले (एलसीडी) का इस्तेमाल कर घड़ी का निर्माण कर रही है।

error: Content is protected !!