बजट से निराश सेंसेक्स

sensex-up-in-early-trade 2013-2-28

मुंबई। बजट से निराश शेयर बाजार में गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है। इससे पहले बजट में आर्थिक सुधारों के लिए कदम उठाए जाने की संभावनाओं के बीच बाजारों ने बृहस्पतिवार को बढ़त के साथ शुरुआत की थी। बजट पेश होने के दौरान शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव का दौर दिखाई दिया।

संसद में वित्तमंत्री पी. चिदंबरम द्वारा पेश किए जाने वाले बजट 2013-2014 में आर्थिक सुधारों के लिए उठाए जाने वाले कदमों की संभावनाओं से 30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स 112 अंक बढ़कर 19265 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी भी 37 अंक बढ़कर 5,834 के स्तर पर खुला।

कारोबार के दौरान सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर सेंसेक्स 0.69 फीसद यानि 132.67 अंक बढ़कर 19,285.08 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, मिडकैप 0.65 फीसद यानि 41.70 अंक बढ़कर 6,503.43, स्मालकैप 0.62 फीसद यानि 39.09 अंक बढ़कर 6,370.14, बीएसई-100 0.65 फीसद यानि 38.16 अंक बढ़कर 5,868.21 और बीएसई-500 0.64 फीसद यानि 46.81 अंक बढ़कर 7,347.00 के स्तर पर पहुंच गया।

इसी दौरान निफ्टी 36.55 अंकों की बढ़त के साथ 5,833.45 के स्तर पर पहुंच गया।

संसद में वित्तमंत्री चिदंबरम के बजट पेश करने से पहले सेंसेक्स 11 बजे 0.70 फीसद यानि 134.44 अंक की बढ़त के साथ 19,286.85 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, मिडकैप 41.34 अंक बढ़कर 6,503.07, स्मॉलकैप 43.54 अंक बढ़कर 6,374.59, बीएसई-100 39.77 अंक बढ़कर 5,869.82 और बीएसई-500 51.41 अंक बढ़कर 7,351.60 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 38.85 अंक बढ़कर 5,835.75 के स्तर पर पहुंच गया।

शेयर बाजार की स्थिति

11.25 मिनट

सेंसेक्स 19,240.27 +87.86

मिडकैप 6,474.94 +13.21

स्मॉलकैप 6,366.16 +35.11

बीएसई-100 5,852.21 +22.16

बीएसई-500 7,328.19 +28.00

निफ्टी 5,818.30

11.30

सेंसेक्स 19,198.12 +45.71

मिडकैप 6,466.37 +4.64

स्मॉलकैप 6,362.49 +31.44

बीएसई-100 5,839.74 +9.69

बीएसई-500 7,313.87 +13.68

निफ्टी 5,809.40

11.51

सेंसेक्स 19,188.49 +36.08

निफ्टी 5,810.15

12.10

सेंसेक्स 19,199.50 +47.09

निफ्टी 5,807.30

12.18

सेंसेक्स 19,157.38 +4.97

निफ्टी 5,799.40

12.26

सेंसेक्स 19,085.10 -67.31

निफ्टी 5,777.25

 

error: Content is protected !!