बाजार में मामूली तेजी बरकरार

सप्‍ताह के पहले दिन बाजार तेजी के साथ खुले। सेंसेक्स-निफ्टी 1 फीसदी तेज हैं। सुबह 10:10 बजे, सेंसेक्स 176 अंक चढ़कर 17015 और निफ्टी 52 अंक चढ़कर 5152 के स्तर पर हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में 0.75 फीसदी की तेजी है।

आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी बैठक के पहले बैंक शेयर 1.75 फीसदी चढ़े हैं। कैपिटल गुड्स, रियल्टी, हेल्थकेयर, पावर, ऑटो, तकनीकी, मेटल शेयर 1.75-1 फीसदी मजबूत हैं। आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पीएसयू, ऑयल एंड गैस, एफएमसीजी शेयर 0.75-0.5 फीसदी तेज हैं।

निफ्टी मिडकैप में सिंडिकेट बैंक, एनसीसी, एचडीआईएल, जीवीके पावर, एबीबी, विजया बैंक, रिलायंस पावर 3.5-2 फीसदी चढ़े हैं। बीएसई स्मॉलकैप में प्रदीप ओवरसीज 14.5 फीसदी और एशियन होटल वेस्ट 13 फीसदी उछले हैं।

 

error: Content is protected !!