सैमसंग ने लॉन्च किया स्मार्टफोन गैलेक्सी-S4

phoneन्यूयॉर्क: सैमसंग ने एप्पल को उसकी ही जमीन पर कड़ी टक्कर देते हुए अपना नया स्मार्टफोन उतारा है। सैमसंग गैलेक्सी एस 4 न्यूयॉर्क में लॉन्च किया गया, जहां के बाजार पर एप्पल का कब्जा माना जाता है।

4.99 इंच फुलएचडी स्क्रीन और प्रतिइंच 441 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला गैलेक्सी एस4, 8 कोर प्रोसेसर 13 मेगापिक्सल का कैमरा और 2600 एमए की बैटरी से लैस है।

स्क्रीन बड़ी होने के बावजूद फोन हल्का और बेहद पतला है इसकी मोटाई 7.9 मिमी और वजन सिर्फ 130 ग्राम है। इसमें कई खास फीचर्स भी हैं, जैसे ऑटो स्क्रॉल पेजेज, फोन से नजर हटते ही ऑटो पॉज आवाज के साथ स्टिल पिक्चर्स। एस4 एक ही साथ
फ्रंट और रियर दोनों कैमरे से तस्वीरें खींच सकता है। इसमें डूअल वीडियो कॉलिंग है। कई भाषाओं में अनुवाद हो सकता है और उंगलियों के इशारे पर एयर व्यू दिखा सकता है, हालांकि इसकी बनावट कमोबेश वही है, जो प्लास्टिक का अहसास कराता है।

error: Content is protected !!