‘एसयूवी पर उत्पाद शुल्क का मसला जल्द सुलझे’

business-resolve-additional-suv-duty-issue-says-patelनई दिल्ली। ऑटो कंपनियों की बिक्री में गिरावट को देखते हुए स्पो‌र्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (एसयूवी) पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क का मसला जल्द सुलझाया जाना चाहिए। भारी उद्योग मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने यह बात कही है। पटेल ने पिछले महीने वित्त मंत्री पी चिदंबरम को पत्र लिखकर आम बजट में एसयूवी पर उत्पाद शुल्क में की गई वृद्धि वापस लेने की मांग की थी।

उन्होंने कहा कि ऑटो उद्योग देश के विनिर्माण क्षेत्र और रोजगार निर्माण के लिहाज से बेहद अहम है। इसे देखते हुए इस मसले पर स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए। सीआइआइ की सालाना आम बैठक से इतर संवाददाताओं से बातचीत में पटेल ने कहा कि ज्यादातर एसयूवी ग्रामीण क्षेत्रों में इस्तेमाल हो रही हैं क्योंकि वहां बेहतर सड़कें नहीं होतीं। इसलिए 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली एसयूवी पर राहत दी जानी चाहिए। बजट में एसयूवी पर उत्पाद शुल्क 27 फीसद से बढ़ाकर 30 फीसद किया गया है। सार्वजनिक निजी भागीदारी के मसले पर पटेल ने कहा कि कारोबार में वृद्धि के लिए निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को मिलकर काम करने की जरूरत है।

error: Content is protected !!