नई दिल्ली। अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने बोइंग के ड्रीमलाइनर विमानों के फिर से उड़ान भरने का रास्ता साफ कर दिया है।
विमानन नियामक ने खराबी वाले बैटरी सिस्टम की जगह लगने वाले नई बैटरी सिस्टम को मंजूरी दी है। इसका डिजाइन जापानी बैटरी निर्माता और बोइंग ने मिलकर तैयार किया है।
इस मंजूरी के बाद अब एयर इंडिया भी अगले महीने से अपने ड्रीमलाइनर विमानों की उड़ानें शुरू कर सकेगी। बोइंग से मिले ये विमान खराबी सामने आने के बाद जनवरी से उड़ान नहीं भर पाए हैं।
भारतीय विमानन नियामक डीजीसीए प्रमुख अरुण मिश्रा ने कहा कि बोइंग के इंजीनियरों का एक दल भारत के लिए रवाना हो चुका है। ये इंजीनियर एयर इंडिया के छह ड्रीमलाइनर विमानों के बैटरी सिस्टम में बदलाव का काम सोमवार से शुरू करेंगे।
डीजीसीए व एयर इंडिया के इंजीनियरों की मदद से अगले महीने के पहले सप्ताह तक सुधार का काम पूरा हो सकता है। मिश्रा ने कहा कि परीक्षण सफल रहने पर नियामक 17 जनवरी को जारी ड्रीमलाइनर की उड़ाने बंद करने का आदेश वापस ले लेगा।