बिक्री बढ़ने से एचयूएल का मुनाफा उछला

HUL Chairman Harish Manwaniनई दिल्ली। एफएमसीजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनीलिवर को वित्त वर्ष 2012-13 की जनवरी-मार्च तिमाही में 787.20 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी के उत्पादों की बिक्री तेजी से बढ़ी और मुनाफा 2011-12 वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 14.65 फीसद बढ़ा। कंपनी को जनवरी-मार्च, 2012 में 686.61 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

एफएमसीजी (फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स) कंपनी की कुल बिक्री पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में 12.48 फीसद बढ़कर 6,367.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कुल बिक्री 5660.48 करोड़ रुपये रही थी। नतीजों की जानकारी देते हुए एचयूएल के चेयरमैन हरीश मनवानी ने बताया कि पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 37.20 फीसद बढ़कर 3,828.98 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 2,790.66 करोड़ रुपये था।

इस दौरान कुल बिक्री 26,317.15 करोड़ रुपये रही। मनवानी ने बताया कि बाजार की मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहा है। नए प्रयोग और परिचालन को कुशल बनाकर इस स्थिति का सामना किया जा रहा है। चौथी तिमाही के दौरान कंपनी के उपभोक्ता 13 फीसद बढ़े हैं।

श्री सीमेंट का फायदा बढ़ा

श्री सीमेंट का मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में 26 फीसद बढ़कर 274.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी को जनवरी-मार्च, 2012 में 217.44 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। सीमेंट निर्माता कंपनी की कुल आय भारी बिक्री के चलते पिछली तिमाही में 1,471.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी की कुल आय 1,428.03 करोड़ रुपये थी।

एक्साइड का लाभ उछला

बैटरी निर्माता एक्साइड इंडस्ट्रीज को जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 146.46 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में हुए लाभ 142.52 करोड़ रुपये से 2.76 फीसद ज्यादा है। कंपनी के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को 60 फीसद लाभांश देने का फैसला किया है। कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में बताया कि वह उत्पादन क्षमता में इजाफे के लिए 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 5.99 फीसद बढ़कर 1,541.20 करोड़ रुपये रही। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 23.16 फीसद बढ़कर 549.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

न्यूक्लियस सॉफ्ट को मुनाफा

सॉफ्टवेयर फर्म न्यूक्लियस को 31 मार्च को समाप्त हुई तिमाही में 10.45 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। बीएसई को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसे जनवरी-मार्च, 2012 के दौरान 10.45 फीसद कम 8.79 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ था। न्यूक्लियस की कुल आय भी इस अवधि में पांच फीसद बढ़कर 73.44 करोड़ रुपये पहुंच गई।

बॉश का लाभ घटा

ऑटो पा‌र्ट्स निर्माता बॉश के लिए पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही नुकसानदेह रही है। कंपनी का मुनाफा इस अवधि में 22.65 फीसद गिरकर 259.77 करोड़ रुपये रह गया, जो कि एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 335.82 करोड़ रुपये था। बॉश की कुल बिक्री पिछली तिमाही में 3.82 फीसद गिरकर 2,207.45 करोड़ रुपये पर आ गई, जबकि जनवरी-मार्च, 2012 में कंपनी की बिक्री 2,295.14 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने एक बयान में बताया कि वह इस साल 650 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के एमडी स्टीफन ब‌र्न्स ने बताया कि ऑटो सेक्टर में मांग बेहद कम हो गई है।

घटा हेक्सावेयर का लाभ

आइटी सेवा प्रदाता कंपनी हेक्सावेयर का लाभ जनवरी-मार्च तिमाही में 10 फीसद कम होकर 79.27 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 88.36 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, कंपनी की एकीकृत आय 438.29 करोड़ रुपये से बढ़कर 507.68 करोड़ रुपये पहुंच गई। जनवरी-दिसंबर अवधि के दौरान हेक्सावेयर का शुद्ध लाभ 327.64 करोड़ और राजस्व 1,948.17 करोड़ रुपये रहा।

error: Content is protected !!