शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 39 अंक चढ़ा

sensex upमुंबई। फंडों और खुदरा निवेशकों की चुनिंदा स्टॉकों में लिवाली से सेंसेक्स में सोमवार को शुरुआती कारोबार में 39 अंकों की बढ़त दिखाई दी। उधर, एशियाई बाजारों में भी बढ़त दिखाई दे रही है।

30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स 0.20 फीसद यानि 39.42 अंकों की बढ़त के साथ 19,615.06 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स में पिछले सत्र में 160.13 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी भी 0.17 फीसद यानि 9.95 अंक की बढ़त के साथ 5,953.95 पर पहुंच गया। मैटल, आईटी और कंज्यूमर डूरेबल्स क्षेत्र के शेयरों में बढ़त दिखाई दे रही है। ब्रोकरों के अनुसार कुछ और कंपनियों के बेहतर नतीजों की उम्मीद ने बाजार की अवधारणा को बल दिया है।

उधर, हांगकांग का हेंगसेंग 0.96 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। जापान का निक्कई आज बंद है। अमेरिका का डाओ जोन्स शुक्रवार को 0.96 फीसद की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

error: Content is protected !!