शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स मामूली बढ़त

sensexमुंबई। एशियाई बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच फंडों और खुदरा निवेशकों की लिवाली से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 28 अंक की बढ़त देखी गई।

30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स 0.14 फीसद यानि 27.97 अंक बढ़कर 19,967.01 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स बृहस्पतिवार को मुनाफावसूली के चलते 51.14 अंक गिरकर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी भी 0.10 फीसद यानि 6 अंकों की बढ़त के साथ 6,056.15 पर पहुंच गया। कन्जूमर डूरबेल्स, ऑटो और रियलटी क्षेत्र के शेयरों में तेजी दिख रही है।

ब्रोकरों के अनुसार बेहतर औद्योगिक उत्पादन [आईआईपी] के आंकड़ों की उम्मीद ने बाजार की अवधारणा को बल दिया है। एशियाई बाजारों की बढ़त का असर भी बाजार पर दिखाई दे रहा है।

उधर, जापान का निक्कई 2.75 फीसद और हांगकांग का हेंगसेंग 0.26 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। अमेरिका का डाओ जोन्स बृहस्पतिवार को 0.15 फीसद की गिरावट के साथ बंद हुआ था।

error: Content is protected !!