शॉर्ट सेलिंग की प्रक्रिया होगी सरल

sebi-बाजार नियामक सेबी ने शॉर्ट सेलिंग की प्रक्रिया को सरल बनाने के संकेत दिए हैं। एसएलबी (सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग) योजना के तहत शेयरों की संख्या को बढ़ाया जाएगा।

-रुपये अपने 11 माह के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। एल्परी इंडिया के अनुमान के मुताबिक अभी रुपये में कमजोरी का रुख जारी रहेगा। ये 56.30 और 56.80 के बीच कारोबार कर सकता है।

-1 जून के बाद से अगर आप डिस्ट्रीब्यूटर के जरिये म्युचुअल फंड खरीदते हैं तो ईयूआइएन संख्या का उल्लेख जरूरी होगा। यानी अब हर कोई आपको फंड बेच नहीं सकता

-एमवे के निदेशकों की गिरफ्तारी के बाद डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन ने इस बारे में नया कानून बनाने की मांग की है। शायद इसके बाद डायरेक्ट सेलिंग और मल्टी लेवेल मार्केटिंग का अंतर करना आसान हो जाएगा

-बीते एक साल में 17 फीसद की गिरावट के बाद सोना अब डॉलर की चाल पर नजर बनाए हुए है। अमेरिका में एक सर्वे के मुताबिक अब सोने की कीमत में थोड़ी सी तेजी देखी जा सकती है। वहीं, एसोचैम 2000 रुपये की गिरावट के बाद इसे 25,000 रुपये के पास देख रहा है

-बीमा एजेंट बनना और भी आसान होने जा रहा है। इरडा ने एजेंट प्री- क्वालिफिकेशन परीक्षा में जरूरी 50 फीसद अंकों की अनिवार्यता खत्म कर इसे 35 फीसद कर दिया है।

-पावर फाइनेंस टियर टू बांड के जरिये 150 करोड़ रुपये बाजार से उठाने जा रहा है।

error: Content is protected !!