सेंसेक्स में 400 अंकों से भी ज्यादा की तेजी, 19,000 के पार

sensexमुंबई: प्राकृतिक गैस की कीमतों में 1 अप्रैल 2014 से बढ़ोतरी करने के सरकारी फैसले के बाद तेल एवं गैस क्षेत्र के शेयरों में तेजी के कारण बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सुबह से ही तेजी पकडे हुए था, और दोपहर तक यह लभग साढ़े चार सौ अंक की बढ़त हासिल कर चुका था। हालांकि सवा दो बजे के आसपास सेंसेक्स 2.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 438.67 अंक बढ़कर 19314.62 पर कारोबार कर रहा था, जबकि इसी वक्त नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 2.21 फीसदी की उछाल के साथ 125.70 अंक बढकर 5,808.05 पर पहुंचा हुआ था।

शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में ही सेंसेक्स में 293 अंकों की तेजी दर्ज की गई थी। 30 शेयरों वाला सूचकांक 292.94 अंक या 1.55 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 19,168.89 के स्तर पर पहुंच गया था। गुरुवार के कारोबार में सूचकांक ने 323.83 अंक की बढ़त दर्ज की थी।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी कारोबार की शुरुआत में ही 88.65 अंक या 1.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,773.45 के स्तर पर पहुंच गया था।

error: Content is protected !!