गृहमंत्री जी बडे या आईजीपी बडा?

राजेश टंडन
राजेश टंडन
पिछले दिनों पुलिस अधिकारियों की एक विडियो कान्फेरेन्सीगं में एक बडे अधिकारी ने कान्फेरेसं ले रहे अधिकारी से पूछा की क्या गृहमंत्री कोई तफतीशी फाइल मागं सकता है क्या ,औऱ साथ हीउन्होंने ने अपना मत भी प्रकट किया की नहीं मागां सकता है।ये बात कान्फेरेसं में बैठे सारे SP औऱ वरिष्ठ अधिकारी सुन रहे थे,खबर तुरन्त गृहमंत्री जी तक पहुँची की एक IGP आप द्वारा पत्रावली मागंने पर ऐतराज कर रहा है औऱ उसका कहना है कि आपको मंगवाने का हक भी नहीं है।इस पर गृहमंत्री जी बडे आग बबूला हुये औऱ सम्बन्धित को पूछा औऱ उनका पक्ष जानना चाहा परन्तु जब सन्तुष्टि नहीं हुई तो कहा बताते हैं कि जब उस रेजं की एक केस फाइल में विभिन्न जाचं अधिकारी 3 तरह के नतीजे दे रहे हैं तो क्या हम फाईल भी नहीं देख सकते।परीवादी तो हमारे पास भी आया है भाई इस यक्क्ष के प्रश्न पर बहुत उच्च स्तर पर विचार मंथन चल रहा है कि गृहमंत्री जी की हैसियत क्या है वो बडे है या IGP बडा है।शायद ये मसला समीक्षा बैठकों के बाद ही तय होता लगता है के गृहमंत्री जी के अधिकार क्षेत्र क्या है,पर ऐसे में PHQ में ये चर्चा आम है कि कोई माई का लाल शान्ति धारीवाल के सामने ऐसे बोल कर तो दिखाता तब मानते मर्दा मर्दी का खेल।देखो अब क्या होता है राम तेरी गंगा मैली हो गई पापियों के पाप धोते धोते या फिर गंगा ने ही रुख बदल लिया सुबह होते होते ,नतीजे की प्रतीक्षा में
राजेश टंडन अजमेर।

error: Content is protected !!