पुष्कर में फीडरों का काम ठप

IMG-20150619-WA0242IMG-20150619-WA0243दो दिन पूर्व में फीडरों का निरीक्षण करने गया था कोई भी काम नही चल रहा था ।मानसून आते ही बरसाती मेढ़क की तरह आ गए मेरी समझ में नही आ रहा हे की हमारे कुछ लोग तो ए डी ए के कार्यो की पोल खोलने में लग रखे तो कुछ लोग इनकी पैरवी में उतर रखे हे आखिर इन पैरवी करने वाले लोगो को ए डी ए से क्या स्वार्थ हे।यह क्यो ए डी ए को बचाने में लग रखे । यह समझ से बाहर हे ए डी ए एक छोटा सा पत्थर भी लगा दे तो यह उनका लंबा चोडा बखान करने लग जाते हे ऐसा लगता हे ए डी ए इनकी जागीरदारी हो। यह देखिये खुद फीडरों की वर्तमान के हालात । हमारे ही कुछ लोगो की मेहरबानी से ए डी ए के कई कर्मचारी वर्षो से एक जगह ही ठीक रखे हे। हमारे कुछ जागरूक लोग अभियान छेडते हे तो हमारे ही कुछ लोग ए डी ए के हिमायती बनकर खड़े हो जाते हे और उनको बचाने में लग जाते हे कहते हे ना की घर का भेदी लंका ढाये वो ही कहावत यंहा पर लागु हो रही हे जब हमारे ही लोग ए डी ए के हिमायती बन रखे हे तो स्वाभिक हे भृष्टाचार तो होगा ही ।
अमित भट्ट

error: Content is protected !!