रमेश सेनानी का टिकट कटा, फिर जुड़ा

ramesh senaniपूर्व पार्षद व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश सेनानी का पक्का टिकट नामांकन भरने के दिन सुबह-सुबह कट गया तो वे भौंचक्के रह गए। वार्ड 57 में उनकी जगह किन्हीं हरीश सिंधी के नाम टिकट दे दिया गया। इस पर सेनानी ने अपने आका पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल को इसकी जानकारी दी और पूछा कि ये क्या हो गया? इस पर डॉ. जयपाल ने उनसे तसल्ली रखने और अपना नामांकन पत्र कांग्रेस से ही भरने को कहा। डा. जयपाल ने तुरंत प्रदेश हाईकमान से संपर्क साधा और कहा बताया कि ऐन वक्त पर ये कैसे कर दिया गया, जबकि इस वार्ड में सिंगल नेम पैनल था। हाईकमान को उनकी बात माननी पड़ी और तुरत फुरत में सेनानी के नाम सिंबल बनाया गया। तब जा कर सेनानी की सांस में सांस आई। मगर यह पता नहीं लग पाया कि हरीश सिंधी किस संपर्क सूत्र के माध्यम से सूची में नाम शामिल करवाने में कामयाब हो गए थे।

error: Content is protected !!