बधाई ब्यावर पुलिस को

IMG-20151222-WA0019पिछले दिनों ब्यावर के चांग गेट और कालेज रोड पे हुई 60 लाख की चोरीयो की सनसनी खेज वारदातों ने ब्यावर पुलिस की कार्यप्रणाली पे सवालिया निशान खडा कर दिया था । उक्त चोरी की खबर राज्य के अलावा भारत के सभी प्रमुख अखबारों की सुर्खिया भी बनी थी ।
शातिर चोरो ने जिस प्रकार से एक ही रात में बहुत ही कम समय में वारदातों को ट्रक के साथ में अंजाम दिया और वो भी महज चांग गेट चोकी से चंद कदमो की दुरी पे, वास्तव में पुलिस के लिए एक बड़ी चुनोती थी ।
जितनी बड़ी चुनोती थी उतनी ही गंभीरता से पुलिस ने उस चुनोती को स्वीकार किया और शातिर चोरो को पकड़ने के लिए अपनी रणनीति बनाई और उस पे अमल किया और ASI सुखराम चोधरी, भगवान् सिंह, देशराज, राजूराम चोधरी, सोहनलाल, एवं राजसमन्द से ASI गजराज सिंह, तेज करण एवं अपने अन्य पुलिस कांस्टेबलो के साथ होनहार पुलिसकर्मियों की एक अनुभवी टीम तेयार की और अन्य साधनों की सहायता से दिन रात एक कर मात्र कुछ ही दिनों में इस एतिहासिक चोरी का पर्दा फाश कर दिया और मुख्य आरोपी मो. भूरे टीम का सरगना जो की एक शातिर अन्तर्राजिय चोर हे उसे उत्तर प्रदेश के साहजमाल गाँव निवासी को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त वाहन ट्रक भी बरामाद कर लिया । उस टीम के कुछ और आरोपी की गिरफ्तारी भी बहुत जल्द संभव हे और पुलिस कोशिश कर रही हे की चोरी के सामान और चोरी गई नकदी को भी जल्द जल्द बरामाद कर व्यापारियों को राहत पहुचाई जाए ।
ब्यावर पुलिस के अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने जिस टीम भावना से कार्य को अंजाम दिया वह काबिले तारीफ़ हे और उसके लिए ब्यावर शहर आपको धन्यवाद देता हे ।
हेमेन्द्र सोनी @ BDN

error: Content is protected !!