प्रतियोगी परीक्षा मे नकल करने वाले का सहयोगी गिरफतार

crime newsपुलिस थाना रामगंज में कर्मचारी चयन आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित संयुक्त सीनियर सैकण्डरी लेवल 10़2 प्रतियोगी परीक्षा द्वितीय पारी मे थाना हाजा क्षैत्र स्थिति दयानंद बाल निकेतन (अंग्रेजी माध्यम) सीनियर सैकण्डरी, विधालय मे इलेक्ट्रोनिक चिप डिवाईस मय माइक्रोफोन से नकल करने के मामले मे दर्ज मु0न0 280/15 दिनांक 20.12.15 धारा 3/6 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम मे आज दिनांक 21.12.15 को विजय कुमार उर्फ मोनू पुत्र सुरजभान जाति नाई ठाकुर उम्र 26 साल निवासी म0न0 1765, पाना ममूरपूर, नरेला, थाना नरेला दिल्ली को गिरफतार किया गया। उक्त गिरफतारषुदा आरोपी विजय ने भी कल दिनांक 20.12.15 को कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा प्रथम पारी मे दी थी। विजय ने ही भारत भारद्वाज को डिवायस उपलब्ध कराया था। उक्त दोनो को डिवायस उपलब्ध करवाने वाले मुख्य आरोपी की तलाष जारी है।

शांतिभंग के आरोप में 13 गिरफ्तार
धायल सत्यनारायण जागीड व उसका पुत्र पवन जागीड
पुलिस थाना आदर्षनगर दुकान से समान लेने की बात पर हुये झगडे में दो व्यक्तियों के चोटे आई व अन्य पक्ष के 01. धन्नीराम पुत्र लक्ष्मणराम जाति ब्राहमण उम्र 45 साल निवासी सुन्दर विहार कॉलोनी परबतपुरा 02. हंशु उर्फ हेमन्त पुत्र धन्नीराम जाति ब्राहमण उम्र 20 साल निवासी सुन्दर विहार कॉलोनी परबतपुरा 03. सुमन्त शर्मा पुत्र धन्नीराम जाति ब्राहमण उम्र 19 साल निवासी सुन्दर विहार कॉलोनी परबतपुरा 04. राजेन्द्र परमार पुत्र किरोडीसिंह जाति परमार उम्र 21 साल निवासी मुरावली पुलिस थाना कंचनपुरा जिला धौलपुर 05. अभयसिंह पुत्र राधेश्याम जाति राजपूत उम्र 23 साल निवासी मुरावली पुलिस थाना कंचनपुरा जिला धौलपुर 06. शैलेन्द्रसिंह पुत्र रणवीरसिंह जाति ठाकुर उम्र 23 साल निवासी इकहरा पुलिस थाना शिवहोनिया जिला मौरेना एमपी 07. पप्पू परमार पुत्र किरोडीसिंह जाति परमार उम्र 19 साल निवासी मुरावली पुलिस थाना कंचनपुरा जिला धौलपुर 08. पुष्पेन्द्रसिंह पुत्र अशोक परिहार जाति राजपूत उम्र 21 साल निवासी मुरावली पुलिस थाना कंचनपुरा जिला धौलपुर 09. अशोक परिहार पुत्र दरियावसिंह जाति राजपूत उम्र 49 साल निवासी मुरावली पुलिस थाना कंचनपुरा जिला धौलपुरा 10. सतवीरसिंह पुत्र जगवीरंिसंह जाति राजपूत उम्र 20 साल निवासी इकहरा पुलिस थाना शिवहोनिया जिला मौरेना एमपी 11. मोहनसिंह पुत्र जगवीरसिंह जाति राजपूत उम्र 18 साल निवासी इकहरा पुलिस थाना शिवहोनिया जिला मौरेना एमपी हाल समस्त किरायेदार धन्नीराम का मकान नेशनल ट्रेक्टर के पीछे सुन्दर विहार कॉलोनी परबतपुरा पुलिस थाना आदर्शनगर जिला अजमेर कुल 11 व्यक्तियों को मौके से आदर्शनगर थाना पुलिस ने शांतिभंग करने के जूर्म में धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफतार किया एंव मारपीट का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान भी शुरू किया गया।

पुलिस थाना गंज में दिनांक 20.12.15 की रात्रि में पारीवारिक मतभेद व सम्पति के बंटवारे को लेकर आपस में झगडा करने पर गंज थाना पुलिस द्वारा शातिभंग के आरोप में 1. गोविन्द पुत्र रामदेव जाति रावत उम्र 32 साल नि. हथाई के पास बोराज थाना गंज अजमेर 2. महेष पुत्र रामदेव जाति रावत उम्र 21 साल नि. हथाई के पास बोराज थाना गंज अजमेर को धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया।

अवैध हथियार सहित एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध हथियारो की रोकथाम के तहत पुलिस थाना अलवर गेट में दिनेश कुमार जीवनानी थानाधिकारी पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर ने बताया कि सउनि पूरन मल मय हमरा सरकारी जीप चालक जीवनराम मय त्भ्ळ केवलसिंह के थाने से वास्ते ईलाका गश्त व जुराईम कन्ट्रोल हेतु रवाना हुए नसीराबाद रोड नो नम्बर पट्रोल पम्प के पास गश्ती दल त्भ्ळ 26 महेन्द्रसिंह व खूबसिंह को चैक के दौराने कन्ट्रोल रूम से जरिये वायरलेस से ईतला आई कि शहर अजमेर की तरफ से एक बिना नम्बरी बोलोरो जिसमे कुछ व्यक्ति सवार है जिन्हे चैक करने की हिदायत हुई। आदि ईतलान पर मन सउनि पूरन मल मय हमराही मुलाजमानो को हिदायत देकर नो नम्बर पट्रोल पम्प के पास माताजी का मन्दिर के सामने नाकाबदी कर मुताबिक ईतलान के बोलोरो गाडी की ईन्तजार की तो समय 1.00 च्ड पर शहर अजमेर की ओर से एक बिना नम्बरी बोलरो गाडी जिसके आगे की नम्बर प्लेट पर अध्यक्ष राजकीय महाविधालय अजमेर लिखा हुआ आती हुई दिखाई दी। जिसको मन सउनि पूरन मल मय हमरा मुलाजमानो की ईमदाद से रोका तो एक बार तो रोक ली। लेकिन उसी समय चालक ने गाडी को आगे बढाने की कोशिश की। जिसे रोक कर चालक से अपना नाम पता बाबत कहॉ तो एक दम बोलरो गाडी मे बैठा हुआ व्यक्ति हाथ मे नगी तलवार लेकर नीचे उतर कर कहने लगा कि तुम लोग कौन होते हो। तुम जानते नही कि मै कोन हूॅ। हमरा मुलाजमानो की मदद से रोक कर तलवार को पुलिस कब्जे मे लेकर अपना नाम पता पुछा तो बताया कि अपना नाम श्री विशाल पुत्र मनरूप जाती जाट उम्र 21 साल निवासी हिगोलीया थाना कालवाड जिला जयपुर का होना बताया। जिसके मुॅह से शराब की बदबू आ रही थीं। नगी तलवार को अपने कब्जे मे रखने बाबत लाईसेन्स व परमीट की मांगी की गई तो नही होना बताया गया। जिस पर हमरा जीप चालक जीवनराम को अनुसंधान बॉक्स थाने से लाने की व दो स्वतन्त्र गवाहान लाने की हितायत दी जाकर रवाना किया। जो समय 1.20 एम पर जीवनराम ने आकर बताया कि काई भी रात्री के समय स्वतन्त्र गवाह नही मिले। व अनुसंधान बॉक्स पेश किया गया । मौके पर विशाल के कब्जे से बराबद की गई नगी तलवार को मन सउनि पूरन मल ने हमारा जीवन रामव केवलसिह को मामूरा मौतविरान के समक्ष तलवार का निरिक्षण किया गया तो तलवार के मुट के पास फल के दोनो ओर सिरोही की तलवार 50 साल की गारन्टी लिखा हुआ है ओर तलवार की मुट बरंग सुनहरी हैं तलवार के फल धारदार की लम्बाई 75 से.मी. व बीच मे से चौडाई 4 से.मी.व मुट की लम्बाई 11 से.मी.है इस प्रकार विशाल पुत्र मनरूप जाती जाट उम्र 21 साल निवासी हिगोलीया थाना कालवाड जिला जयपुर के द्वारा बिना लाईसेन्स के अपने कब्जे मे नगी तलवार रखना कृत्य धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की तारीफ मे आना पाया जाने पर बतौर बजह सबूत तलवार को कब्जे पुलिस मे लेकर एक कपडे की थैली मे रख कर सील मोहर कर मार्का -।अंकित किया गया। व आरोपी विशाल पुत्र मनरूप को अपने जुर्म से आगाह कर धारा 41(क)बतचब के प्रावधानो की पालना करते हुऐ अभियुक्त को जरिये फर्द गिरफतार किया गया। दौराने कार्यवाही के मौके पर बोलोरो चालक का नाम पता भगवान पुत्र रामनिवास जाती जाट उम्र 29 साल निवासी गाव भवरला थाना डेगाना नागोर व दुसरा साथ वाला ने अपना नाम लक्ष्मीकान्त पुत्र मुरारी लाल जाती जाट उम्र 20 साल निवासी गाव डीगला थाना मानटाउन जिला सवाईमाधोपुर होना बताया गया। चालक भगवान से बिना नम्बरी बोलोरो के कागजात चैक करवाने के लिये कहॉ तो कोई कागजात नहीहोना बतायागया।बिना नम्बरी बोलोरो के ई नळच्थ्4भ्68301होना पाया गया। उक्त बोलोरो का 207 एम वी एक्ट मे डिटेन की गई। उसी दौराने एक दम आवेश मे आकर दोनो शक्स के मुह से शराब की बदबू आ रही थी जो दोनो व्यकित कहने लगे की अब आप को बताते है कि हम लोग कोन है सुबह मालुम पडेगा यह कहते हुऐ गिरफ्तार शुदा आरोपी विशाल को व बोलोरो को यही पर छोड देने की एलानिया धमकीया देने लगे। जिस पर मन सउनि पूरन मल मय हमरा मुलाजमानो ने समझाईश की गई तलवार की जब्ती व आरोपी की गिरफतार कर लिया गया। जिस पर दोनो व्यक्ति नाराज होकर जोर जोर से चिल्ला कर कहने लगे की आज या हम मरेगे या किसी को मार कर ही छोडेगे।बावजुद समझाईश के हर दोनो शक्स शराबी लक्ष्मीकान्त व भगवान अपने हरकतो से बाज नही आने पर कृत्य धारा 151 सी आर पी सी मे प्रथक से जरिये फर्द गिरफतारी मुतिर्ब कर गिरफतार किया गया। यदि समय रहते हुऐ मौके पर गिरफ्तार नही करते तो आवश्य कोई संगीन मारपीट कर गुजरते। प्रथक से अन्तगत धारा 151 सी आर पी सी का आईदा तालुका न्यायालय इस्तगासा पेश किया जावेगा। प्रकरण हाजा मे गिरफतार शुदा व धारा 151 सी आर पी सी मे गिरफतार शुदा मुलजिमानो का जे एल एन एच अजमेर से शराब परिक्षण करा कर उपस्थित थाना होकर गिरफ्तार धारा 4/25 आर्म्स एक्ट मे विशाल व धारा 151 सी आर पी सी मे व एक शिल्ड पैकिट मार्का-। व धारा 207 एम वी एक्ट मे डिटेन शुदा के वास्ते कानूनी कार्यवाही हेतु पेश है। आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 340/15 धारा-4/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया ।

मिषन मदमस्त मे,67,गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,मदनगंज 2, मसुदा 1,कोतवाली 1,जवाजा 2,ब्यावर सिटी 2,कुल 08, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, थाना मदनगंज 3,सरवाड 5,सिविल लाईन 4,कोतवाली 1,पुष्कर 2,क्लॉक टावर 3,कुल 18, 510 की कार्यवाही में थाना अरांई 2,मसुदा 1,जवाजा 2,कुल 05, , कुल, 207 एमवी एक्ट में थाना अलवर गेट 1कुल 01, अन्य एमवी एक्ट में थाना,गेगल 1, अलवर गेट 1,पुष्कर 5,ब्यावर सिटी 8,क्लॉक टावर 1,बोराडा 2,कुल 18,

षांति भंग मे गिरफ्तार
थाना अरांई 2,आदर्षनगर 11,मसुदा 1,गंज 2, कुल 16,
19/54 आबकारी एक्ट में थाना, कुल
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना अलवरगेट 1, कुल 01,
13 आरपीजीओ में थाना कुल
289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल

गुमषुदगी की रिपोर्ट दर्ज
पुलिस थाना क्लॉक टावर में चौबीस घण्टे में एक तहरीरी रिपोर्ट श्री पवन कुमार पुत्र औमप्रकाश जाति रेगर उम्र 25 साल निवासी शांन्ति नगर मलूसर रोड अजमेर ने अपनी साली दुध लेने गयी थी वापस नही आयी आदि रिपोर्ट पर एम.पी.आर. 29/15 दर्ज कर जांच नरेन्द्रसिह सहायक उपनिरीक्षक चौकी उसरी के नाम की गयी तलाश गुमसुदगी जारी है ।

error: Content is protected !!