अजमेर मे हो रही है एक बडी धाधंली

parivahan vibhagअगर आप नई गाडी लेते है तो आपको गाडी के न. लगवाने आर टी ओ जाना पडता है शहर से दूर घूघरा घाटी के आगे आर टी ओ ओफीस पर जब कोई न.लगवाने जाता है तो वहा अधिकारी कहते है आप थोडा आगे जाइये अशोक उधान के पास वहा जब जाते है तो पता चलता हे अजमेर यातायात विभाग ने यह काम किसी को निजी ठेके पर दे रखा है अब वहा न. लगवाने कि लिये रशीद कटवानी पडती है सरकार ने इसकी रेट फिक्स कर रखी है दोपहिया वाहन के 75 रू ओर चोपहिया के 300 रू लोग वहा लम्बी लाइन लगा कर खडे रहते है लोग काफी दूर से आते है इसी मजबूरी का फायदा ऊठाकर दोपहिया वाहन के 300 रू चोपहिया वाहन के 1400 रू ओर रशीद मागने पर मना कर दिया जाता है अब इसकी शिकायत लेकर आर टी ओ जाओ तो कहते आप शिकायत लिख कर दे दो हम आगे भेज देगे लोग शिकायत जमा कराने के लिये भी लाईन मे खडे रहते है लेकिन आर टी यो को इससे कोई फर्क नही फडता आम जनता इधर से ऊधर चक्कर काटती रहती है ओर निजी ठेकेदार नम्बर प्लेट लगवाने के नाम पर रोजाना करीब तिस हजार ऊपर की कमाई कर रहा है ओर आर टी ओ की भी इसमे पूरी मिलिभगत है आखीर ऊनको भी तो हिस्सा मिल रहा है अब जल्द हि बिजली विभाग मे भी ऐसा होने वाला है अब आपको अपने बिजलि कै बिल कम कराने के ऐसै हि चक्कर लगाने पडेगे

विजय काकाणी

error: Content is protected !!