दाता सत्संग सभा भवन में अब जा सकेंगे श्रदालु

अनिल पाराशर
अनिल पाराशर
सोशल मिडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद हटाये तुरन्त प्रभाव से बोर्ड तीर्थ नगरी पुष्कर में अजमेर रोड परबीन दाता सत्संग भवन (मन्दिर)में अब लोग दर्शन के लिए जा सकते हे।आज सोशल मिडिया में हुई खबर प्रकाशित यह सार्वजनिक मन्दिर नही हे कृपया अनुमति से ही प्रवेश करे की खबर प्रकाशित होने के बाद स्थानीय लोगो में आक्रोश उत्पन हो गया और रेस्क्यू कमेटी के अमित भट्ट नरेंद्र पाठक श्रीकांत भारद्वाज कृष्ण गोपाल जाट सहित अजय पाराशर सहित काफी संख्या में लोग दाता सत्संग भवन पहुंचकर वँहा मौजूद व्यवस्थापक को जमकर खरी खोटी सुनाई और इस मामले की जानकारी तहसीलदार प्रदीप चोमल को दी की कई लोग सार्वजनिक मन्दिरो के नाम पर सरकार से करोड़ो रूपये की जमीन आवंटन करवाकर इसका निजीकरण करके इसे व्यवसाय रूप दे रहे हे ऐसे मन्दिरो की तत्काल रूप से जाँच कर कार्यवाही की मांग की ।वही दाता सत्संग भवन के व्यवस्थापकों ने अपनी गलती मानते हुए मन्दिर के बाहर लगे बोर्डों को तुरन्त प्रभाव से हटा दिया और कहा की अब किसी भी श्रदालुओ को मन्दिर में प्रवेश से नही रोका जायेगा।श्रदालु सुबह 6 से 10 और शाम को 4 से 9 के बीच मन्दिर में आ सकता हे।ज्ञात रहे दाता सत्संग भवन में पूर्व में किसी भी श्रदालु को अंदर प्रवेश नही दिया जा रहा था तथा बाहर बोर्ड भी लगा दिए की यह सार्वजनिक मन्दिर नही हे जबकि सरकार ने सार्वजनिक मन्दिर निर्माण के लिए जमीन आवंटन की थी लेकिन इन्होंने मन्दिर का निजीकरण कर इसे व्यवसाय रूप देने की तैयारी कर रहे थे जिसकी खबर आज सोशल मिडिया में प्रकाशित होने के बाद पुष्कर के लोगो में जमकर आक्रोश उत्पन हो होने के बाद दाता सत्संग भवन के व्यवस्थापकों के मंसूबो पर पानी फिर गया पोल खुलने के बाद दाता सत्संग भवन के व्यवस्थापको ने तुरन्त प्रभाव से मामले को रफ दफा करने के लिए बोर्ड हटाकर इस मामले से पल्ला झांड़ते नजर आये।

अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर

error: Content is protected !!