आनासागर के पुनरुद्धार की दिशा में एक और बड़ा कदम । सागर विहार कॉलोनी के पीछे आनासागर पर बनी यह एक किलोमीटर से भी लंबी पाल कई बरसों से उजाड़ पड़ी थी और कचरा तथा खुले में शौच का केंद्र थी । कई बार यहाँ की तस्वीरें लेकर यह विषय सोशल मीडिया और अन्य मंचो पर उठाया भी ।आज सुबह देखा तो नज़ारा ही कुछ और था । मज़दूरों की एक फ़ौज यहाँ सफाई और मरम्मत में लगी थी । झाड़ झंकाड़ साफ़ कर अब कंक्रीट का पेवमेंट बनाया जा रहा है जो कि इस शहर का सबसे सुन्दर और सुरम्य वाक वे होने वाला है । रिपेयर और सफाई के अलावा यहाँ कुछ कार्य ज़रूरी होंगे –
– थंभों पर लगी लाइटों को चालू करना
– सिर्फ पैदल चलने वालों का प्रवेश
– सघन सुनियोजित वृक्षरोपण
– बेंच, शौचालय, व्यायाम की सुविधा, पीने का पानी, कचरा पात्र
– पर्यावरणीय ज्ञान केंद्र के रूप में विकास
– मछलियों को खाना डालने, ठेले लगाने पर रोक
– रात में प्रवेश पर रोक, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती
– छोटा मोटा प्रवेश शुल्क
बहुत बहुत बधाई और साधुवाद नगर निगम को ।
अजमेर के जाने माने इंजीनियर व बुद्धिजीवी अनिल जैन की फेसबुक वाल से साभार